हमारे पोस्ट का टाइटल देख आपको पता चल ही गया होगा की आज का हमारा टॉपिक नहीं आप से सवाल है, की
क्या आपको अपने नाम की रिंगटोन बनानी है? (Kya Apko Apne Naam Ki Ringtone Banani Hai). वैसे तो मोबाइल नेटवर्क कंपनी में पहले से अपनी कंपनी का ऑफिसियल डायलर टोन सेट होता है। है एक तरह से उनकी पब्लिसिटी याने विज्ञापन होता है।
लेकिन अक्सर ऐसी डायलर टोन बोहत बोरियत भरी होती है, जिस वजह से उपभोगता Ringtone को बंद कर देता है या फिर उसे बदल देता है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल में अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी दूंगा, तो अंत तक हमारे साथ बने रही ये।
मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने ग्राहक को पूरा हक़ दिया है की, जब चाहे तब अपनी कॉलर टोन को अपनी मोबाइल के किसी भी मनपसंद गाने के साथ या फिर अपनी खुद के नाम की रिंगटोन भी आप लगा सकते हो।
जिनको भी अपने नाम की रिंगटोन बनानी है उनको बस इंटेरेट की थोड़ी जरुरत है, अपनी रिंगटोन को सेट करने के लिए और इस काम के लिए आपको किसी भी कंप्यूटर की जरुरत नहीं ये काम आप अपनी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से भी कर सकते हो बस इंटरनेट चालू होना चाहिए आपके फ़ोन में।
तो क्या है ये पूरा प्रोसीजर ये जानते है।
Apne Naam Ki Ringtone Kaise Banaye?-अपने नाम की रिंगटने कैसे बनाये?
सबसे पहले मोबाइल का क्रोम ब्राउज़र ओपन कर ले, गूगल क्रोम ओपन करने के बाद आपको गूगल सर्च में FDMR को सर्च करना है यदि आपको सर्च करने में कोई दिक्कत हो रही हो तो आप निचे दी गयी साइटपे डायरेक्ट क्लिक करके भी FDMR की साइट पर जा सकते है।
FDMR सर्च करने के बाद या डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ निचे दिए गए इमेज के जैसा इंटरफ़ेस दिखाइ देगा।
वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने ऊपर दी गयी इमेज की तरह एक इंटरफ़ेस नजर आएगा जिसमे आपको FDMR का होम पेज नजर आएगा। इस होम पेज पर सबसे ऊपर एक सर्च बार दिखाइ दे रहा होगा, जिसमे आपको अपनी पसंदीदा नाम को टाइप करके उसीके आगे के सर्च आइकॉन पर क्लिक करना है।
उदाहरण के तोर पर मेने अरुण पॉल सर्च किया है, ध्यान रखे आपको सर्च बॉक्स में इंग्लिश में टाइप करना है। उसके बाद आपके सामने Arun Paul के नाम की रिंगटोन से जुड़े बहुत से रिजल्ट आ जायेंगे जैसे अदि आपको रिंगटोन पसंद आयी हो तो उस रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए आपको रिजल्ट में आये नाम पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक नयी विंडो ओपन होगी जिसमे आपको रिंगटोन डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिल जायेगा।
Kaise Banaye Apni Manchahi Ringtone?-कैसे बनाये अपनी मनचाही रिंगटोन?
यदि आपको अपने नाम की रिंगटोन नहीं मिलती या फिर आपको, अपनी मनचाही नाम की रिंगटोन पसंद नहीं आती तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं क्यों की यही साइट आपको रेकवेस्ट भेजने पर आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाकर देती है।
जिन लोगो को अपने नाम की रिंगटोन बनानी है और भी उन्हें इंटरनेट पर रिंगटोन सर्च करके भी रिंगटोन नहीं मिल रही है वो लोग FDMR की वेबसाइट को यूज़ करके अपनी पसंदीदा रिंगटोन डाउनलोड कर सकते है।
अपनी मनचाही रिंगटोन बनाने के 2 तरीके है हम एक-एक करके बताएँगे
Step 1:
इस मेथड में आपको FDMR की टीम को मैसेज भेज के आवेदन करना होगा जिससे आप आसानी से अपने नाम की रिंगटोन को बना पाएंगे।
- सबसे पहले आपको FDMR के वेबसाइट का फेसबुक पेज लिंक मिलेगा फेसबुक पेज पर जाके आपको उस पेज को लिखे करना पड़ेगा तभी आप आवेदन कर सकते है। जहा से आप अपने नाम की रिंगटोन के लिए आवेदन कर सकते है।
- इसके बाद आपको उन्हें एक मैसेज भेजना है, जिसमे आपको अपने रिंगटोन की रेक्विरेमेंट मेंशन करनी होगी जैसे आपका नाम और रिंगटोन का स्टाइल।
- FDMR की टीम आपको कुछ दिनों के बाद रिप्लाई करेगी की आपकी रिंगटोन रेडी है। और वो आपको रिंगटोन का डौन्लोडिंग लिंक भी भेज देंगे।
Step 2:
इस मेथड में अप्प अपने Android Mobile Phone से अपने मनचाहे नाम की रिंगटोन बना पाओगे। इसके लिए आपको एक एंड्राइड एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा उसका लिंक मेंने आलरेडी निचे दिया हुवा है। इस एप्लीकेशन की हेल्प से आप अपने नाम की रिंगटोन बनाकर डाउनलोड कर सकते हो।
आपको बस इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करना है, और फिर ऊपर दी गयी प्रोसीजर को फॉलो करके अपने नाम की रिंगटोन को डाउनलोड करना है। वैसे तो इस एक एप्लीकेशन से आपका काम हो जायेगा लेकिन फिर भी आपको एक और एप्लीकेशन की लिंक में दे चूका हूँ।
तो दोस्तों हम उम्मीद करते है की आपको हमारा आज का टॉपिक Kya Apko Apne Naam Ki Ringtone Banani Hai?-क्या आपको अपने नाम की रिंगटोन बनानी है? यदि आपको रिंगटोन बनाने में कोई भी तकलीफ होती है तो आप हमे कांटेक्ट करे हम जरूर आपके मदद करेंगे।