Happy Dussehra emoji
भारत मे दसेरा एक बहोत बड़ा त्योहार है, इस त्योहार को भारत भर मे पूरे जोर शोर से मनाया जाता है। और लोग दसेरे के मौके पर दूसरों को Happy Dussehra emoji के साथ लोग अपनी शुभ-कामनाए भेजते है, इन सभी एमोजी को हम एक-एक करके जानेंगे।
यदि आप एमोजी के बारे मे कुछ ज्यादा मालूमात नहीं रखते या फिर आपको एमोजीस के बारे मे कोई ज्ञान नहीं तो, आप हमारे emoji meaning in Hindi के इस आर्टिकल को जरूर पढे।
हमने इस आर्टिकल के पहले भी और कई सारे happy emojis या किसी न किसी त्योहार को मनाने मे यूज कीए जाने वाले एमोजीस को अच्छे से समझाने का प्रयास किया है। जिन्हे आप जा कर पढ़ सकते है, जो आपको इन एमोजीस को और अच्छे से समझने मे मदत जरूर करेगा।
Table of Contents
Happy Dussehra emoji:
दसेरे का त्योहार भारत वर्ष के सबसे बड़े त्योहार के रूप मनाया जाता है, जो की सामाजिक और आर्थिक रूप से बहोत महत्व पूर्ण त्योहार है। इस दिन बाजारो को खूप सजाया जाता है, ताकि लोग बाहर निकल कर सामान खरीद सके और देश की आर्थिक गति विधिया चल सके।
इस दिन लोग अपने लिए नए कपड़े खरीदते है और तो और अपने घर के लिए भी कुछ न कुछ सामान लेते है, ताकि अपने घर को सजा सके अच्छे से दिखा सके। आज के आधुनिक समय मे लोग whatsapp और facebook जैसे एप के माध्यम से अपनी खुशी और गमों को मैसेज के जरिए दर्शाते है।
जैसे की हमने कहा की मैसेज के जरिए हम अपने भावों को दर्शा सकते है, इन एमोजीस को और भी अच्छे ढंग से दर्शाने या जताने के लिए हम emojis की मदत लेते है। ताकि हम हमारे भावोंको और अच्छे से दर्शा सके,
1. 👔👗🥻 मीनिंग:
जैसे की आप देख रहे है की यहा पर तीन अलग-अलग एमोजीस नजर आते है, इन एमोजी को हम शर्ट, टॉप, और साड़ी जैसे कपड़ों को दर्शाने के लिए इस एमोजी को यूज करते है। जैसे की हम जानते है की दसेरे के मौके पर हम नए कपड़े खरीदते है और पहनते है।
2. 🎁 मीनिंग:
वैसे तो दसेरे के लिए ऐसा कोई रिवाज तो नहीं है, की तोफा लेने देने का लेकिन फिर भी कुछ लोग दसेरे के मौके पर अपने दोस्त या परिवारों को तौफे देते है। ये एमोजी ऐसे ही भावों को दर्शाने के लिए यूज किया जाता है।
3. 🪔 मीनिंग:
दसेरा का त्योहार ये अमावस के दिन को ही आता है, तभी तो लोग उस दिन दीपक जलाकर अपने घर और आँगन मे रोशनी से भरते है। इस एमोजी को भी हम दसेरे के मौके पर रोशनी और खुशियों को दर्शाने के लिए यूज करते है।
4. 👺 मीनिंग:
दसेरे को हम रावण दहन के रूप मे दर्शाने के लिए इस एमोजी को इस्तमाल करते है, इस दिन रावण की बड़ी प्रतिमा बनाके उस दिन रावण का दाह संस्कार किया जाता है। इस एमोजी को हम ऐसे ही स्थिति या दानव को दर्शाने के लिए इस एमोजी यूज किया जाता है।
सारांश:
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आपको आजका Happy Dussehra emoji यह टॉपिक की जानकारी आपको पसंद आयी होगी , और आपने इस पोस्ट से emoji के बारेमे बहुत कुछ नया जानकारी हासिल की होगी। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो प्लीज पोस्ट को जितना हो सके आपने दोस्तों के साथ शेयर करे। कोई भी सवाल अगर आपके मन में है तो आपकी साइट Ans2How में निचे कमेंट करके बताये।