Computer Par Kaise Chalaye Android Application:कंप्यूटर पर कैसे चलाये एंड्राइड एप्लीकेशन
कोई भी एंड्राइड एप्लीकेशन कंप्यूटर में चलाने के लिए एक सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है। ताकि वो उस एंड्राइड प्रोग्राम या एप्लीकेशन को बिना किसी प्रॉब्लम के चला पाए। लेकिन आप सिर्फ सॉफ्टवेयर इंस्टालेशन से कुछ नहीं होगा आपको उसे अच्छे से चलना सीखना होगा तकि आपको भविष्य में कोई दिक्कत न हो।
सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने से पहले कुछ बेसिक जानकारी आपको देना चाहूंगा अक्सर सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए ग्राफिक कार्ड की जरुरत पड़ती है ताकि आपको आपके कम्प्यूटर में बिलकुल एंड्राइड फ़ोन के जैसा अनुभव मिले, लेकिन जिस सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाला हूँ उसे आप बड़ी आसानी से यूज़ कर पाओगे।
Android Application Kaise Run Kare Computer Par: एंड्राइड एप्लीकेशन कैसे कंप्यूटर पर रन करे
वैसे तो इंटरनेटपे ऐसे बहुत से सॉफ्टवेयर है जिनको अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन का लुफ्त उठा सकते हो। लेकिन में यहाँ सिर्फ 5 बेहतरीन सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हूँ, तो चलिए सुरु करते है आज हमारा आर्टिकल का टॉपिक 5 Best way for Computer Par Kaise Chalaye Android Application: कंप्यूटर पर कैसे चलाये एंड्राइड एप्लीकेशन: 5 सबसे अच्छे तरीके।
आप में से बहुत से लोगों ने Bluestacks Software के बारे में कही न कही जरूर पढ़ा या देखा होगा, ये सॉफ्टवेयर चलाने में बहुत आसान है। इस सॉफ्टवेयर को आप Windows और Mac OS में easily इनस्टॉल कर सकते है।
Bluestacks सॉफ्टवेयर हे एकही ऐसा सॉफ्टवेयर है जो लगभग 99% एंड्राइड एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है। पूरी दुनिया में 120+ millions इसके एक्टिव उसेर्स है, Bluestacks के दो version है एक फ्री वाला और एक प्रीमियम वाला। में आपको फ्री version suggest करूँगा क्यों दोनों ज्यादा फर्क नहीं है, बस जो फ्री वाला version कभी कभी हाई परफॉरमेंस के कारन lag होता है।
सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की लिंक already ऊपर दे दी है, आगे Bluestacks Software कैसे इनस्टॉल करते है ये बताया है। अच्छेसे इनस्टॉल करने के लिए स्टेप्स को फॉलो करे:
- सबसे पहले सॉफ्टवेयर की लिंक को अपनी क्रोम या जो भी ब्राउज़र आप यूज़ करते है उसमे ओपन करे फिर फिर अपने डिवाइस के अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करे और डाउनलोड करे।
- सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद उसे अनपे कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्टॉल करे, इनस्टॉल होने के बाद सॉफ्टवेयर को अपनी कंप्यूटर ओपन करे।
- सॉफ्टवेयर ओपन करने के बाद, सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर कीजिये और उसमे अपना gmail ID और पासवर्ड डालके Play स्टोर का लुफ्त उठाइये। बस आपको एप्लीकेशन सर्च कारण है एंड इनस्टॉल करना है।
- इनस्टॉल करने के बाद ओपन कीजिये और एंड्राइड एप्लीकेशन यूज़ कीजिये।
उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते है। सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद जस्ट उसे अपनी कंप्यूटर में इनस्टॉल करे और ओपन करे फिर आपको यहाँ टुटोरिअल दिखाए देगा बस उसे फॉलो करे।
अब आपके सामने इस सॉफ्टवेयर का डैशबोर्ड ओपन होगा, इसमें आपको गूगल के आइकॉन और सेटिंग का आइकॉन दिखाइ देगा। आपको गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपको उसमे अपनी Gmail ID से लॉगिन करना होगा ताकि आप बिना किसी मुश्किल से गूगल प्ले स्टोर को यूज़ कर सके।
लॉगिंग करते ही सॉफ्टवेयर यूज़ करने के लिए तैयार हो जाएगा फिर आप जो चाहे वो android application अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करे और यूज़ करे बिना किसी तकलीफ के, ध्यान रहे की जो भी android application आप अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल करनी होगी तो सिर्फ इसी सॉफ्टवेयर में ही इनस्टॉल होगी।
GenyMotion हे Bluestacks के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला emulator है। GenyMotion की ख़ास बात ये है की इसे अपने कंप्यूटर में रन करने के लिए आपको ज्यादा हार्डवेयर की जरुरत नहीं पड़ती।
अगर आपका कंप्यूटर पुराणा भी हुआ तभ भी ये बहुत आसानी से चलता है, अगर आपका कंप्यूटर की परफॉरमेंस कम है तो आप Bluestacks की जगह GenyMotion को जरूर यूज़ करे और तो और है ज्यादा Lag भी नहीं करता।
GenyMotion फ़ास्ट है लेकिन Bluestacks के ग्राफ़िक्स और इंटरफ़ेस बहुत अच्छा है। फिर भी लो एन्ड कंप्यूटर के लिए में जनयमोशन को ही रेकमेंड करूँगा।
Andyroid emulator सॉफ्टवेयर Windows 7/8/8.1/10 को सपोर्ट करता है, Andyroid को दूसरे एंड्राइड एमुलेटर से जो चीज अलग बना ती है वो है उसका बेहतरीन इंटरफ़ेस और फीचर जिससे अप्प इसमें गेम खेलते वक़्त अपने फ़ोन को एक रिमोट कण्ट्रोल की तरह भी यूज़ कर सकते हो।
Andyroid सॉफ्टवेयर में काफी सारे फीचर है जो Bluestacks, GenyMotion में देखने को नहीं मिलते। साथ ही ये सॉफ्टवेयर सभी एप्लीकेशन को सपोर्ट करता है, Andyroid सॉफ्टवेयर का यूज़ कर आप easily किसी भी एप्लीकेशन को कंप्यूटर या अपने लैपटॉप में चला सकते है।
Leapdroid Software भी computer/laptop मे use किया जानें वाला Android Emulator Software है.
आप इस software को गूगल से easily install कर computer/laptop मे android app का मजा ले सकते है.Leapdroid mainly Android Games को Computer/Laptop मे चलाने के लिए use किया जाता है.
Summary:
तो दोस्तों केसा लगा आपको हमारा ये आर्टिकल का टॉपिक 5 Best way for Computer Par Kaise Chalaye Android Application-कंप्यूटर पर कैसे चलाये एंड्राइड एप्लीकेशन: 5 सबसे अच्छे तरीके, इस टॉपिक को हमने पूरा रिसर्च और मेहनत से आपके लिए बनाया है।
हमने इसमें हर बेस्ट Android Emulator जो फ़िलहाल मौजूद है, उसके बारे में कुछ ख़ास चीजों का जिक्र किया है जिसे आपको चूसे करने में आसानी होगी। हमारी निजी राय होगी की आपको Bluestacks को यूज़ करना चाहिए क्यों की बेहतरीन ग्राफ़िक्स और इंटरफ़ेस से आपको लगाव हो जायेगा।
अगर आपको हमारा पसंद आया हो तो प्लीज हमे कमेंट करके जरूर बताये और आपको इंस्टालेशन के समय कोई दिक्कत आती है तो हमसे कांटेक्ट करे।
Nice post. I learn something new and challenging on blogs I stumbleupon on a daily basis.
It’s always interesting to read through articles from other authors
and use a little something from other sites.